2 जुलाई 2021 को प्रधानमंत्री मोदीजी ने लोकार्पित किया। कई लोगों का कहना था कि यह एक digital currency है लेकिन बताते चलें की यह मात्र एक e-voucher system है।
e- voucher क्या है ?
दोस्तों, आपने कभी न कभी किसी voucher का उपयोग करके पिज्जा या कॉफी लिया होगा। lenskart भी इसका प्रचार जोर शोर से करता है। कम्पनियां आजकल अपने कर्मचारियों को amazon, flipkart या Paytm की कूपन उपहार स्वरूप देते रहती हैं जिससे उनका मनोबल बना रहे।
आप इसे ऐसे समझिए की आपके खर्च के लिए किसी ने पैसा पहले ही दे दिया है, अब आपको सिर्फ इसे काम में लेना है और सेवा का लाभ लेना है।
यह कैसे काम करेगा ?
जब भी किसी को वाउचर (voucher) देना होगा वह एक वाउचर उपयोगकर्ता के लिए उसके फोन नंबर या यूपीआई आईडी पर एक भेजेगा। उपभोक्ता के लिए स्मार्टफोन रखना जरूरी नहीं होगा क्योंकि यह s.m.s. पर भी काम करेगा। उस s.m.s. में एक कोड होगा या एक क्यूआर कोड (QR code) होगा। जिससे यह पता चल सकेगा कि यह वाउचर कितने का है और और उसको किस कार्य के लिए उपयोग में ले सकते है।
वाउचर जिस काम के लिए बनाया गया है उसी काम के लिए उसको रिडीम किया जा सकता है। उदाहरण के लिए : खाने वाला वाउचर से कपड़ा नहीं खरीदा जा सकता। इसे सिर्फ खाने के लिए ही रिडीम (redeem) कर सकते हैं।।
यानी कि अगर एक वाउचर आपको लैपटॉप खरीदने के लिए दिया गया है तो आप उससे बाइक नहीं खरीद सकेंगे।
क्या यह सफल होगा ?
मेरे अनुमान से इनका असफल होना मुश्किल है। UPI के करोड़ों उपभोक्ता पहले से ही है। उनके लिए यह एक नया फीचर होगा। यह काफी सेफ भी होगा क्योंकि इसे बैंक खाते से भी जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सरकार को इससे क्या लाभ ?
सरकार के लिए सबसे मुश्किल होता है लोक कल्याण में चलाए जा रहे स्कीमों में भ्रष्टाचार को रोकना। मोदी सरकार ने DBT में काफी सुधार किया है। यह उसी ओर एक कदम हो सकता है।
आइए इसे अब कुछ उदाहरण या संभावऩाओं के द्वारा समझते हैं:
छात्रवृति योजना : अभी सरकार प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के छात्रों को। कुछ रुपए छात्रवृत्ति के तौर पर देती है। यह राशी उनके भरण पोषण या ड्रेस के लिए दिया जाता है लेकिन समस्या यह है कि कई बच्चों के अभिभावक उन पैसे को किसी अन्य कार्य में लगा देते हैं। कुछ तो शराब में भी बर्बाद कर देते हैं।
e₹UPI द्वारा अगर सरकार पैसों के बदले वाउचर देने लगे तो इस मुश्किल का समाधान किया जा सकता है। बच्चों के पास अपना एक वाउचर होगा जिसको आप किसी दुकानदार के पास दिखा कर अपना ड्रेस या किताब ले सकेंगे।
e₹UPI वाउचर में यह पहले से तय होगा की इस वाउचर से ड्रेस खरीदा जा सकता है या किताब खरीदी जा सकती है।
उच्च शिक्षा में सरकार एनपीटीईएल NPTEL के कोर्सेज या किसी अन्य ट्रेनिंग के कंप्लीट करने पर उपहार स्वरूप e₹UPI दे सकती है। जिसका उपयोग बच्चे लैपटॉप या कॉलेज की फीस जमा करने में भी कर सके।
अन्य DBT स्कीमों में इनका उपयोग किया जा सकता है जैसे : नवजात शिशु के लालन-पालन के लिए उनके माँ को कुछ e₹UPI वाउचर दे सकती जिससे कि उनकी माँ दलिया या फल खरीद सके।
इसी प्रकार इनके सैकडों उपयोग हो सकतें है।
आम नागरिक के तौर पर हम भी इसे amazon वाउचर या flipkart वाउचर की तरह खरीदकर किसी को उपहार स्वरूप दे सकेंगे। रक्षाबंधन, दिवाली, होली पर आप इसका उपयोग कर पायेगें।
References: https://www.npci.org.in/what-we-do/upi/upi-erupi