Updated: Sep 21 , 2020 (Other ways added)
Way 1: VLC का उपयोग करके
सिर्फ 3 आसान स्टेप्स में हम आपको बताएंगे बहुत आसान सा ‘जुगाड़’ जिसके द्वारा आप अपने स्मार्टफोन / कंप्यूटर पर न सिर्फ आईपीएल बल्कि कोई भी टीवी चैनल बिलकुल मुफ्त में देख सकते हैं।
इसके लिए आपको चाहिए :
- लैपटॉप / स्मार्टफोन / डेस्कटॉप
- VLC media player
Step1 : VLC इनस्टॉल करें
आपके पास फ़ोन या कंप्यूटर तो निश्चित रूप से होगा, नहीं तो आप यह पोस्ट पढ़ ही नहीं रहे होते।
अगर आपके पास VLC नहीं है तो निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें :
* कंप्यूटर के लिए (Linux and Windows)
* एंड्राइड फ़ोन के लिए
Step 2 : Stream का लिंक खोजें
चैनल के लिंक के लिए hlscat.com पर जायें और पसंदीदा चैनल का लिंक कॉपी करें
आईपीएल स्टार स्पोर्ट्स पर आ रहा है।

ऊपर दिखाए गए COPY बटन पर क्लिक कर के लिंक कॉपी करें।
Step 3 : VLC में stream शुरू करें
VLC open करें
open करने के बाद
कंप्यूटर में: Ctrl + N दबायें या निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें : Media >> Open Network Stream >> Network
एंड्राइड में : Option में जा के Stream सेलेक्ट करें
दिए गए Text Box में लिंक paste करें। ( Ctrl + V ) कंप्यूटर में paste करने का शॉर्टकट तरीका हैकंप्यूटर में paste करने का शॉर्टकट तरीका है।
नोट :
कुछ सेकंड का इंतज़ार करें। अगर कोई Error आता है तो किसी और चैनल का लिंक paste करें।
यह पोस्ट सिर्फ नेटवर्किंग की पढाई के लिए है आप इसका दुरूपयोग ना करें। क़ानूनी कार्रवाई हो सकती है।
This post is only for the study of networking, do not misuse it. There may be legal action.
ध्यान दें :
अगर आप फुल HD चैनल यानि 1080p देख रहें है तो लगभग 1.5 GB / hr खर्च होंगे।
अगर आप कोई 720p चैनल देख रहें है तो लगभग 0.9 GB / hr खर्च होंगे।
इसलिए चैनल का चुनाव करते समय इन बातों पर ध्यान दें।
हमारे पास अभी low quality streaming की जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Video Tutorial
Credit : सुमित कुमार सिंह
VLC के नुकसान :
1 यह तरीका उनके लिए है जो broadband या wifi इस्तेमाल करते है क्योंकि वीडियो क्वालिटी कम करने का उपाय नहीं है
2 किसी किसी फ़ोन पर वीडियो चलने में दिक्कत की शिकायत हमारे पास आयी है जो सही है।
फ़ोन पर चलाने के लिए देखें
Way 2: Thop TV App का इस्तेमाल करें

हमने खुद इसको भी इस्तेमाल करके देखा है अगर आप लिमिटेड डाटा कनेक्शन में मैच देखना चाहते हैं तो ये App आपके लिए है।
इसको आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
Way 3: NXT Sports App

मात्र 4.5 MB की ये एप्प आपके इस जरुरत को पूरा कर सकती है।
इसको आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
Update
For tech news keep visiting here .
Related post .
We keep you updated with latest tech news.