हाल ही में भारत सरकार ने 118 एप्प्स को बैन किया था जिसमें Apus Launcher Pro, AppLock, WeChat Work, Baidu के साथ तत्कालीन सबसे लोकप्रिय गेम PUBG भी था।
PUBG के निर्माणकर्ता हैं PUBG कॉरपोरेशन जो कि एक साउथ कोरियन कंपनी ब्लू होल ( BlueHole ) का ही विभाग है। इस गेम को मोबाइल पर लाने की जिम्मेवारी ली थी चाइनीस कंपनी टेनसेंट ( TECENT ) ने।
PUBG कॉरपोरेशन ने मंगलवार को स्टेटमेंट जारी करके कहा पबजी मोबाइल टेनसेंट द्वारा कंट्रोल नहीं की जाएगी और PUBG कॉरपोरेशन इसके प्रकाशन की सारी जिम्मेवारी खुद उठाएगी
अभी कारपोरेशन ने कहा कि।
PUBG की लोकप्रियता भारत में, और लोगों द्वारा इसकी स्वीकार्यता और खेलने का जुनून काबिले तारीफ है और कंपनी इसकी सराहना करती है।
Pubg Corporation
PUBG कॉरपोरेशन, भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसलों का स्वागत करती है और प्लेयर्स के प्राइवेसी और सिक्योरिटी को भी अपने प्राथमिकता सूची में सर्वोच्च स्थान देती है। PUBG कॉरपोरेशन आशा करती है कि वह भारत सरकार से मिलकर भारतीय नियमों के अनुरूप इस गेम को वापस भारत में लॉन्च करेगी। PUBG कॉरपोरेशन का कहना है कि उन्होंने निर्णय लिया है कि इस गेम की फ्रेंचाइजी टेंसेंट गेम्स से वापस ले ली जाएगी।
आशा की जा रही है की साउथ कुरियन कंपनी भारत सरकार से मिलकर कोई नया निर्णय लेगी, और आशा की जा रही है इसकी फ्रेंचाइजी भारत के लिए कोई भारतीय कंपनी ही खरीदेगी । सरकार को PUBG कॉरपोरेशन को साफ निर्देश देना चाहिए इसके सारे सर्वर भारत में ही स्थापित किया जाए।
बरहाल ये बात जान लीजिए PubG मोबाइल कोई अकेला बैटल रॉयल गेम नहीं है कई अन्य गेम भी इस शैली में बन चुके हैं। इन गेम्स के नाम जानने के लिए यहाँ CLICK करें।
very nice blog
af62fod23441k83b