mouse keyboard dongle lost

वायरलेस माउस और कीबोर्ड का खोया डोंगल ? यही एक मात्र उपाय है।

दोस्तों, अगर आपके वायरलेस माउस या फिर वायरलेस कीबोर्ड का डोंगल या फिर नैनो वायरलेस रिसीवर खो गया है। या फिर वो खराब हो गया है। तो इस परिस्थिति में आप मार्किट से एक नया डोंगल लाके उसे इस्तेमाल में ले सकते हैं। लेकिन यह नया डोंगले लाना और उसे इस्तेमाल में लेना ये सभी वायरलेस माउस और कीबोर्ड के साथ नहीं होता है। आज इस ब्लॉग में हम सीखेंगे की कौन से वायरलेस माउस या कीबोर्ड को हम किसी और डोंगल के साथ जोड़ सकते हैं और किसे नहीं।

वे कौन से वायरलेस कीबोर्ड और माउस जो किसी भी अन्य डोंगल के साथ नहीं जुड़ सकता ?

वैसे वायरलेस माउस और कीबोर्ड जो नॉन – एकीकृत (Non-Unifying) हैं। उसे हम किसी भी अन्य डोंगल के साथ जोड़ कर काम में नहीं ले सकते हैं। ऐसे वायरलेस डिवाइस सिर्फ अपने पैकेजिंग में कंपनी के साथ आये डोंगल के साथ ही काम कर सकते हैं। इसके अलावा अगर एक ही कंपनी का एक ही मॉडल का दूसरा डोंगल लाने पर भी ये उस खोये हुए डोंगल वाले वायरलेस माउस या कीबोर्ड के साथ काम नहीं करंगे।

नॉन – एकीकृत (Non-Unifying) वायरलेस माउस या कीबोर्ड दूसरे डोंगल के साथ काम क्यों नहीं करते ?

ऐसे वायरलेस माउस या कीबोर्ड के सभी डोंगल एक तय किये गए (frequency) फ्रीक्वेन्सी पे काम करते है। सभी डोंगल की फ्रीक्वेंसी एक दूसरे से अलग होती है। ऐसा इसलिए किया जाता है अगर सभी डोंगल की फ्रीक्वेंसी एक जैसे रहेगी तो किसी एक माउस या कीबोर्ड से आरहा सिग्नल किसी और कंप्यूटर या लैपटॉप में लगा डोंगल पकड़ने लगेगा जिससे काफी दिक्कत हो सकती है।

ऐसे सोचें अगर हम सभी एक कंप्यूटर लैब में बैठें हैं जहाँ चालीस – पचास वायरलेस माउस और कीबोर्ड लगा है और उन सभी का डोंगल एक फ्रीक्वेंसी पे डाटा लेता है तो कौन से कीबोर्ड का सिग्नल कौन सा डोंगल पकड़ेगा ये तैय कर पाना काफी मुश्किल हो जयेगा। ऐसे परिस्थिति में हो सकता है आपके कंप्यूटर में लगा माउस का सिग्नल आपके दोस्त के कंप्यूटर में लगा डोंगल पकड़ने लगे और आपके माउस को हिलाने से आपके दोस्त के मॉनिटर स्क्रीन पे कर्सर मूव करने लगे।

वायरलेस कीबोर्ड क्या है ? वायरलेस कीबोर्ड कैसे काम करता है ?

किसी भी अन्य डोंगल के साथ काम करने वाले वायरलेस कीबोर्ड और माउस ?

अगर आपके पास यूनिफाइंग (Logitech) लॉजिटेक माउस या कीबोर्ड है और उसका रिसीवर खोजाये। तो ऐसी परिस्थिति में हम मार्किट से एक यूनिफाइंग रिसीवर लाकर अपना काम कर सकते है। यूनिफाइंग रिसीवर को कनेक्ट करना और उससे काम करवाने के लिए हमें एक सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी जो हमारे रिसीवर को वायरलेस डिवाइस से कनेक्ट करेगा। इस सॉफ्टवेयर को हम (Logitech) लॉजिटेक की ऑफिसियल वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

सॉफ्टवेयर की डाउनलोड लिंक के लिए यहाँ क्लिक करे।

Unifying Receiver

कैसे पहचाने, हमारा माउस, कीबोर्ड या रिसीवर यूनिफाइंग है या नहीं ? क्या यूनिफाइंग रिसीवर लेना सही रहेगा ?

सभी यूनिफाइंग रिसीवर, माउस और कीबोर्ड के पीछे आपको एक (orange) नारंगी रंग से बना हुआ एक छोटा सा तारा दिखेगा यह स्टार मार्क बताता है की ये डिवाइस यूनिफाइंग है।
अक्सर यूनिफाइंग रिसीवर काफी कीमती बिकते हैं। तो अगर आपके पास जो वायरलेस कीबोर्ड और माउस है अगर वो काफी महंगा है तभी यूनिफाइंग रिसीवर खरीद के लाना और उससे उपयोग में लेना एक समझदार सौदा होगा। अगर आपका कीबोर्ड और माउस जयदा कीमती नहीं तब आप सिर्फ एक यूनिफाइंग रिसीवर के दाम में एक पूरा नया कीबोर्ड और माउस का सेट खरीद सकते हैं।

अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। नैनो वायरलेस रिसीवर क्या है और ये कैसे ब्लूटूथ या किसी अन्य USB रिसीवर से अलग है इसके बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग को पढे। नैनो रिसीवर बनाम ब्लूटूथ

सबसे बेस्ट डील (DEAL) यहाँ है।

नया वायरलेस कीबॉर्ड और माउस खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे (amazon)
नया यूनिफाइंग माउस खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे (amazon)

Leave a Reply