kotlin on computer

Kotlin Language के लिए कंप्यूटर में कौन सा software होना चाहिए ?

यदि आप Kotlin सीखना चाहते हैं और ये सीखना चाहते हैं की शुरुआत कहाँ से करें। Kotlin Installation कैसे करें ? तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। इस ब्लॉग में हम आपको कोटलिन क्या है और उसे सिखने के लिए कौन कौन से टुल्स की जरुरत पड़ती है ये सारी जानकारी देंगे। तो आइये सुरु करते हैं।

कोटलिन क्या है ?

कोटलिन एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल करके हम अलग-अलग devices के लिए सॉफ्टवेयर या ऍप्लिकेशन बनाने का लॉजिक (logic) लिखते हैं। यह एक ओपन सोर्स लैंग्वेज है। यह जेटब्रेन्स ( jetbrains ) नामक कंपनी के द्वारा बनाया गया है। ऐसे और भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज हैं जिनका इस्तेमाल करके हम सॉफ्टवेयर या ऍप्लिकेशन बनाते हैं , जैसे की Java , C++ , Python, JavaScript इत्यादि। Kotlin की खास बात ये है कि ये जावा वर्चुअल मशीन ( JVM ) पर चलता है साथ ही साथ ये JavaScript को भी टारगेट करने की क्षमता प्रदान करता है।

मजे की बात यह है कि कोटलिन जावा के साथ अंतर-संचालित ( inter-operated ) है, कहने का मतलब ये है कि आप एक ही प्रोजेक्ट में Kotlin और Java दोनों के कोड लिख सकते हैं अपने जरुरत के अनुसार बिना किसी अन्य टूल्स की मदद से।

गूगल ने तो इसे एंड्राइड एप्लीकेशन डेवलपमेंट ( Android Application Development ) के लिए 2017 में ऑफिसियल लैंग्वेज घोसित कर दिया है।

कौन सा सॉफ्टवेयर चाहिए Kotlin इस्तेमाल करने के लिए ?

जैसा की हमने देखा कि Kotlin JVM पर रन करता है तो इसके लिए सबसे पहले हमारे मौजूदा पीसी (PC) में JDK इन्सटाल्ड होना चाहिए। यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके पीसी में JDK इंस्टॉलेंड है की नहीं तो आप निचे दिए गए तरीकों का पालन करें।

Step 1 : कीबोर्ड में दिए गए windows key को दबाएं और CMD टाइप करके सर्च करें और उसे एंटर बटन दबा कर खोलें ।

Step 2 : Command Prompt खुलने पर java -version टाइप करके एंटर बटन दबाएं।

Step 3 : यदि ऊपर दिए गए कमांड से java version बताता है तो समझ लीजिये कि आपके कंप्यूटर में java इन्सटाल्ड है अन्यथा निचे दिए गए लिंक से आप JDK डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं।

JDK डाउनलोड लिंक :- Java SE Development Kit 8 – Downloads | Oracle India

JDK इंस्टालेशन के बाद अब हमें Kotlin Compiler डाउनलोड करना होगा। Kotlin Compiler हमारे कोटलिन कोड को मशीन कोड में बदल देता है। निचे दिए गए लिंक पर जा कर आप Kotlin Compiler डाउनलोड कर सकते हैं।

लिंक :- https://github.com/JetBrains/kotlin/releases/download/v1.5.21/kotlin-compiler-1.5.21.zip

Kotlin Compiler कैसे कॉन्फ़िगर ( Configure ) करें ?

Step 1: ऊपर दिए गए लिंक से जो zip फाइल डाउनलोड हुआ है उसे अपने C Drive में एक्सट्रेक्ट ( extract ) करें। एक्सट्रेक्ट होने पर एक कोटलिंक नाम का Kotlinc ड्राइव में बन जायेगा।

Step 2 : Kotlinc फोल्डर में bin नामक एक सबफ़ोल्डर होगा। उसे ओपन कीजिये और एड्रेस बार में दिए एड्रेस को कॉपी करें।

कॉपी किया हुआ एड्रेस इस प्रकार का दिखेगा :- C:\kotlinc\bin

Step 3 : अब कीबोर्ड के विंडोज बटन ( Windows Key ) को प्रेस करके env टाइप कीजिये और निचे दिए गए ऑप्शन को एंटर बटन प्रेस करके ओपन कीजिये।

Step 4 : ऊपर दिए गए ऑप्शन को खोलने पर एक पॉपअप विंडो खुलेगा उसमे निचे दिए गए Environments variables नामक बटन पर क्लिक करिये।

KMM – Kotlin Multiplatform मोबाइल क्या है ? लिंक : – जानने के लिए ये ब्लॉग पढ़ें।

Step 5 : बटन क्लिक करने पर एक और विंडो खुलेगा। उसमे System variables सेक्शन में path ऑप्शन को सेलेक्ट करके निचे दिए गए edit बटन पर क्लिक करें।

Step 6 : edit बटन पर क्लिक करने पर फिर से एक पॉपअप विंडो खुलेगा होगा। उसमे new बटन पर क्लिक करके कॉपी किये गए कोटलिन कम्पाइलर के एड्रेस ( C:\kotlinc\bin ) को पेस्ट कर दें और फिर ok बटन पर क्लिक कर दें।

अब आपके PC में कोटलिन कम्पाइलर कॉन्फ़िगर ( Kotlin Compiler Configure ) हो गया है। फिर से CMD खोले और kotlin -version कमांड टाइप करें। यदि कोटलिन वर्शन बताता है तो कोटलिन कम्पाइलर सही काम कर रहा है।

Kotlin Compiler इस्तेमाल कैसे करें ?

कोटलिन कम्पाइलर को टेस्ट करने के लिए एक ( Note ) नोट फाइल में कोटलिन का प्रोग्राम टाइप कीजिये और उसे .kt (extension) एक्सटेंशन में सेव कर दीजिये।

hello world प्रोग्राम इन फाइल , नाम first.kt

जहां आपने first.kt फाइल को सेव किया है वहां जा कर cmd खोलिये और निचे दिए गए कमांड को टाइप कीजिये।

कोटलिन प्रोग्राम compile करने के लिए कमांड

यदि ऊपर टाइप किया गया कोड रन कर जाता है बिना किसी ERROR के तो उसी फोल्डर में एक FirstKt.class नाम का एक और फाइल बन जायेगा। इसका मतलब ये है की हमारा hello world का प्रोग्राम compile हो गया है।

अब प्रोग्राम को रन कराने के लिए kotlin FirstKt कमांड टाइप करें। रन करने पर प्रोग्राम का आउटपुट hello world! दिखायेगा।

बधाई हो, आप अपने पीसी में कोटलिन इनस्टॉल और इस्तेमाल करना सिख गए। यदि आप अपने linux मशीन में कोटलिन कॉन्फ़िगर करना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक पर जाएं। 

अपने Kotlin को superfast और तेज बनाने के लिए ये ब्लॉग पढ़ें। लिंक : – How to make Kotlin SuperFast

Leave a Reply