हैकिंग एक लोकप्रिय साइबर अपराध है जहां किसी का सोशल मीडिया या गेम अकाउंट चोरी करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। दुनिया भर में कई यूजर के द्वारा खेले जाने वाला गेम Free Fire हैकर्स के टारगेट लिस्ट में से एक हैं, इनका टारगेट सिर्फ आपका अकाउंट हैक करना ही नहीं बल्कि आपके अकाउंट की मदद से आपके फ़िरेन्द लिस्ट में मौजूद दूसरे प्लेयर का भी अकाउंट हैक करना है। अपने Free Fire अकाउंट को हैकर्स से सुरक्षित रखने के लिए कुछ बहुत ही आसान स्टेप्स हैं जिन्हें आपको आज से ही ध्यान में रखना चाहिए।
1. अपना पासवर्ड बार-बार बदलते रहें।
चूंकि पासवर्ड आपके Free Fire अकाउंट और हैकर्स के बिच की पहली और सबसे मजबूत सुरक्षा परत है, इसलिए आपको समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए। यदि आपको पासवर्ड बदलने में आलस्य आता है, तो आपको कम से कम हर 3 या 6 महीने में अपना पासवर्ड बदलना चाहिए और कोसिस करना चाहिए की आपका पासवर्ड आपके जन्म की तारीख, आपका मोबाइल नंबर या फिर आपसे संबंधित कोई भी सार्वजनिक जानकारी से संबंधित ना हो। यह भी ध्यान रखना चाहिए की पासवर्ड में numbers, character, lower case, capital case सब हो। पासवर्ड का उदहारण GloriousFrog%69
2. फ़िशिंग वेबसाइट पे लॉगिन करने से बचें।
Phishing हैकर्स के द्वारा अकाउंट पासवर्ड जानने का बहुत ही प्रसिद्ध तरीका
है। जिसमे Facebook या Gmail जैसे भरोसेमंद वेबसाइट के लॉगिन पेज जैसी ही देखने वाली नकली पेज बनाकर हैकर्स यूजर को भेज देते हैं और यूजर उसे भरोसेमंद, ओरिजिनल वेबसाइट समझ कर अपनी लॉगिन डिटेल दाल देते हैं। जिससे हैकर्स आसानी से यूजर्स की लॉगइन जानकारी हासिल कर लेते हैं और उनके अकाउंट के साथ-साथ फ्री फायर जैसे लिंक्ड अकाउंट्स को भी आसानी से चुरा सकते हैं।
उदहारण के लिए : facebook.com/login ये एक ओरिजिनल वेबसाइट का लिंक है।
फिशिंग लिंक : faceb00k.com/l0gin नकली लिंक में छोटी या फिर आसानी से नही देखने वाला अंतर होता है। जैसे की Facebook के “o “ की जगह zero “0” का होना।
3. अपनी अकाउंट की डिटेल किसी को न दें।
वर्चुअल दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण नियम यह है की : किसी पर भरोसा न करें। यहां तक कि अगर आपका मित्र भी कुछ समय के लिए आपका अकॉउंट डिटेल मांगे जिससे वो कुछ देर के लिए गेम खेल सके, तो सतर्क रहे और जांचें लें की वास्तव में अपने दोस्तों से ही अकाउंट डिटेल साझा कर रहे हैं या कोई हैकर उनकी नकली अकाउंट बना कर मैसेज कर रहा या फिर उसका अकाउंट हैक कर के मैसेज कर रहा है।
4. Two-factor Authentication का उपयोग हमेशा करें।
सिर्फ अपने अकाउंट का पासवर्ड मजबूत रखना ही काफी नहीं होता है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट और फ्री फायर अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए, आपको Two-factor Authentication सेट करना होगा। इससे चालू करने के बाद, सिस्टम में लॉगिन करने के लिए एक और स्टेप की आवश्यकता होती है जिसमे email-id और Password डालने के बाद आपके पास एक OTP या एक पिन आता है बिना इसके लॉगिन नही हो सकता है। आपको बस फेसबुक या Free Fire के सेटिंग पेज पे जाना है और सिक्योरिटी सेक्शन को खोलना है और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को एक्टिवेट करना है।
5. अविश्वसनीय वेबसाइटों पर न जाएं।
Free Fire अकाउंट हैक करने का एक सबसे सामान्य तरीका ये है। जिसमे एक नकली Garena जैसी देखने वाली वेबसाइट बनाया जाता है जिसमे ये वेबसाइटें मुफ्त diamonds और skins देने का लालच देती हैं और बदले में आपको कुछ व्यक्तिगत जानकारी भरनी को कहती है। जो खिलाड़ी इस ऑनलाइन धोखाधड़ी में फहसते हैं, उनको diamonds और skins तो नही मिलता बल्कि उनके अकाउंट से मौजूदा diamonds और skins हैकर्स के पास चले जाते हैं। व्यक्तिगत जानकारी से डाटा और पासवर्ड निकलना, इसे हैकर्स के दुनिया में Social Engineering कहते हैं।
मुझे उम्मीद है की आप सभी ये 5 स्टेप्स जरूर ध्यान में रखेंगे जिससे आपका Free Fire अकाउंट सुरक्षित रहेगा। अगर आप सभी को ये ब्लॉग अच्छा लगा तोह आप हमारे अन्य ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं : पेगासस स्पाइवेयर क्या है और यह आपके फोन को कैसे हैक कर सकता ?
Aap bohut accha likhte hai..aisehi hamesha likhte rahiyega.👍
likhne ki takkat apse hi milti hai
Ji shukriya 🙏😌